जोकोविच का दावा

ovak Djokovic Big Statement: साल के सबसे पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के शुरू होने से ठीक पहले दुनिया में सबसे ज्यादा 24 ग्रैंड स्लैम विजेता नोवाक जोकोविच ने एक ऐसा दावा किया है जिसे लेकर खेलों की दुनिया सकते में आ गई है. जोकोविच ने 2022 में हुए विवाद को और हवा दी है. जोकोविच को ऑस्ट्रेलियन ओपन-2022 से पहले गलत जानकारी मुहैया कराने की वजह से हिरासत में लिया गया और फिर उनका वीजा वीजा रद्द कर उन्हें वापस अपने देश भेज दिया गया था. इस दौरान मेलबर्न के ही एक होटल में उनपर कानूनी कार्रवाई होती रही. जोको ने दावा किया है कि तभी उन्हें जहर भी दिया गया था.

समाचार रिपोर्ट

Novak Djokovic Big Statement: साल के सबसे पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के शुरू होने से ठीक पहले दुनिया में सबसे ज्यादा 24 ग्रैंड स्लैम विजेता नोवाक जोकोविच ने एक ऐसा दावा किया है जिसे लेकर खेलों की दुनिया सकते में आ गई है. जोकोविच ने 2022 में हुए विवाद को और हवा दी है. जोकोविच को ऑस्ट्रेलियन ओपन-2022 से पहले गलत जानकारी मुहैया कराने की वजह से हिरासत में लिया गया और फिर उनका वीजा वीजा रद्द कर उन्हें वापस अपने देश भेज दिया गया था. इस दौरान मेलबर्न के ही एक होटल में उनपर कानूनी कार्रवाई होती रही. जोको ने दावा किया है कि तभी उन्हें जहर भी दिया गया था. 

कोविड-19 के दौरान जोको के साथ विवाद

कोविड के दौरान पूरी दुनिया की तरह ही ऑस्ट्रेलिया में भी कोविड-19 को लेकर कड़े नियमों का पालन करवाया जा रहा था. लेकिन जोको ने टूर्नामेंट खेलने से पहले वैक्सीन नहीं लेकर ऑस्ट्रेलिया के नियमों का पालन नहीं किया और उन्हें ऑस्ट्रेलिया से डिपोर्ट होना पड़ा. 

कब, कहां दिया गया जहर

37 साल के सर्बियाई स्टार जोको ने GQ (गोल्ड क्वेस्ट मैग्ज़ीन) से बात करते हुए कहा, 'मुझे लगा कि मुझे मेलबर्न के होटल में जो खाना दिया गया उसमें मुझे जहर मिला हुआ था. मेरे खाने में ऊंचे स्तर का मेटल मिला था. हैवी मेटल. बगुत ऊंचे लेवल की लीड और मर्करी.'

जोको ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया से लौटकर उन्हें भयंकर बुखार हुआ था जिसके कारण उन्हें काफी परेशानी आई थी. उन्होंने बताया कि अपने देश सर्बिया आने के बाद उन्होंने कुछ टेस्ट कराए थे जिसमें उनके अंदर लीड और मर्करी जैसे मेटल पाए गए. जोको ने साल 2022 में ऑस्ट्रेलियन ओपन नहीं खेला और एक और ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम करने से चूक गए थे. 

हमारे पर का पालन करें